
India Corona Update: भारत में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। प्रमुख महानगरों जैसे मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद और गुरुग्राम में नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस बार एक नया वेरिएंट “JN.1” चर्चा में है, जो पहले के वेरिएंट्स की तुलना में अधिक संक्रामक बताया जा रहा है।
भारत में कोरोना का वर्तमान हाल (May 2025)
- देश के कई राज्यों में नए कोविड-19 मामलों की संख्या में अचानक उछाल आया है।
- तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा के बाद अब गुजरात में कोरोना के मामले सामने आए हैं
- बीमार लोगों में अधिकतर को हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं — जैसे बुखार, थकान, खांसी
कोरोना का नया वेरिएंट: JN.1
- यह वेरिएंट अधिक संक्रामक है लेकिन अभी तक इसे खतरनाक नहीं माना गया है।
- WHO और ICMR लगातार निगरानी कर रहे हैं।
- वैक्सीन की प्रभावशीलता अभी भी बनी हुई है।
कोरोना के सामान्य लक्षण:
- बुखार या कंपकंपी
- लगातार थकान
- सूखी खांसी
- गले में खराश
- सूंघने या स्वाद की क्षमता में कमी
कोरोना से कैसे रखें खुद को सुरक्षित:
- सार्वजनिक जगहों पर मास्क ज़रूर पहनें।
- बार-बार हाथ धोएं या सैनिटाइज़ करें।
- भीड़भाड़ से बचें।
- हल्का बुखार, गले में दर्द हो तो RT-PCR टेस्ट कराएं।
- बूस्टर डोज़ लेना न भूलें।
कोरोना को लेकर सरकार की सलाह:
- घबराएं नहीं सतर्कता बरतें
- एक दूसरे को जागरुक करें, अफवाहों से बचें
- राज्यों को निर्देश दिया गया है कि वो हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार रखें