सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रियों से अपील की कि वे अपनी स्वास्थ्य जांच कराने और पंजीकरण करवाने के बाद ही चारधाम की यात्रा पर आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने तीर्थ यात्रियों के लिए बेहतर इंतजाम किए हैं। मगर चारधामों में तीर्थ यात्रियों के रुकने और खाने-पीने के सीमित प्रबंधन हैं। इसलिए जरूरी है कि यात्री पंजीकरण करवाने के बाद ही यात्रा पर आए, जिससे चारधाम यात्रा की व्यवस्था बनी रही।