उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन के मौके उनके साथ पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी भी मौजूद थे। आपको बता दें कैलाश गहतोड़ी ने ही सीएम धामी के लिए अपनी सीट खाली की थी। अब तर्चा है कि कैलाश गहतोड़ी को भाजपा राज्यसभा भेज सकती है। प्रदीप टम्टा का कार्यकाल खत्म होने जा रहे हैं। भाजपा की तरफ से कैलाश गहतोड़ी को राज्यसभा भेजा जा सकता है।
चंपावत सीट पर 31 मई को मतदान होने जा रहा है। कांग्रेस की तरफ से निर्मला गहतोड़ी को प्रत्याशी बनाया गया है।
आज विधानसभा चम्पावत उपचुनाव में नामांकन के उपरांत श्री गोलू (गोल्ज्यू) महाराज जी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मैंने श्री गोल्ज्यू देवता से चम्पावत के विकास हेतु अपhttps://twitter.com/pushkardhami/status/1523566069415550977ने संकल्पों की पूर्णता एवं समस्त प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की