हरिद्वार में बना अलकनंदा होटल अब उत्तराखंड को मिल गया है। अलकनन्दा को अब उत्तराखंड को सौंप दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अलकनंदा की चाभी सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंप दी।
21 साल से चला आ रहा था विवाद
जब उत्तराखंड राज्य का पृथक निर्माण हुआ, तो यूपी और उत्तराखंड में परिसंम्पत्तिओं को लेकर समस्या हुई और पर्यटन के क्षेत्र में आवास के रूप में पहचाने जाने वाले अलकनंदा होटल पर उत्तराखंड ने अपने हक जताया. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट तक मामला गया और और उच्चतम न्यायलय से इसपर उत्तराखंड के दावे को माना. बाद में दोनों सरकारों में सहमति बनी और उत्तराखंड द्वारा यूपी को जमीन उपलब्ध करवाई गई, जिसपर यूपी ने आलीशान 100 कमरों का पर्यटक आवास तैयार किया और उसे नाम दिया भागीरथी पर्यटन आवास.