बरसात के मौसम में पहाड़ में सफर के दौरान बरतें सावधानी:
अगर आप बरसात के मौसम में पहाड़ों में सफर कर रहे हैं तो आपको सफर के दौरान बेहद ही सावधानीपूर्वक सफर करना चाहिए क्योंकि यहां पर एक छोटी सी चूक आपकी जान पर भारी पड़ सकती है। कुछ सावधानियां है जिन्हें अपनाकर आप पहाड़ में अपनी यात्रा को सुखद बना सकते हैं:
सफर के दौरान सड़क पर एक लेन में चलें:
इस बात का बिल्कुल ख्याल रखें कि अगर आप पहाड़ में सफर कर रहे हैं तो सफर के दौरान आप अपनी गाड़ी को एक लेन में लेकर चलें। क्योंकि पहाड़ों में सड़कें बहुत ही संकरी होती है इसलिए ओवरटेक करते समय सामने से आ रही किसी दूसरी गाड़ी से टक्कर होने की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए जरूरी है कि आप एक लेन में चलते रहें और तभी ओवरटेक करें जब आप कम से कम 100 मीटर दूर तक साफ दिखाई दे रहा हो कि सामने कोई गाड़ी नहीं है। साथ ही बगल में चल रही गाड़ी को हॉर्न देकर निकले ताकी उसे भी पता चला जाए कि उसके बगल से कोई गुजर रहा है।
मोड़ पर मुड़ते हुए कर लें स्पीड धीमी:
जब भी आप पहाड़ में सफर के दौरान अपनी गाड़ी को किसी मोड़ पर घुमाने की कोशिश करते हैं तो कभी भी स्पीड बहुत ज्यादा नहीं होनी चाहिए। क्योंकि इससे अपनी गाड़ी की सामने से आ रही गाड़ी से टकराने की आशंका बन जाती है साथ ही ये भी हो सकता है कि मोड पर बैलेंस बिगड़ जाए और कार सड़क के दूसरे छोर से होते हुए खाई में जा गिरे। इसलिए ये जरूर ध्यान रखें कि मोड पर मुड़ते समय गाड़ी की स्पीड काफी धीमी हो। साथ ही इस बात की भी ध्यान रखें कि मोड पर हॉर्न जरूर दें। घुमावदार सड़क पर कभी भी दूसरे की साइड पर ना चलें। अगर आप पहाड़ी की साइड पर हैं तो गाड़ी पहाड़ी की तरफ से सटाकर रखें अगर आप खाई वाली सड़क पर हैं तो दूसरी साइड से गैप बनाकर चलें।
गाड़ी चलाते समय कभी भी घाटी की ओर ना देखें:
ये भी देखने में आया है कि कुछ लोग कार ड्राइव करते समय घाटी के नजारे को निहारने लगते हैं। मगर ऐसा कभी ना करें क्योंकि इससे आपका ध्यान बटेगा और आपकी कार के हादसे का शिकार होने की आशंका बनी रहती है। इसलिए ध्यान दें अगर कहीं पर आपको प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाना हो तो अच्छा होगा किसी जगह पर रुक जाए और आराम से कुदरती खूबसूरती का आनंद लें।
कार ड्राइव करते समय सेल्फी ना लें:
अक्सर ये देखने में आया कि लोग पहाड़ों में ड्राइव करते समय सेल्फी लेने लगते हैं। मगर ऐसा करना आपके लिए हानिकारिक हो सकता है। क्योंकि देखने में आया है कि कार में सफर कर रहे लोग अपने मोबाइल से सेल्फी लेने लगते है, इससे वो कार ड्राइव कर रहे शख्स का भी ध्यान भटका देते हैं जिससे हादसे की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए कभी भी ऐसा ना करें, क्योंकि ये आपकी यात्रा को कड़वे अनुभव में बदल सकता है।
पहाड़ों में गाड़ी की स्पीड पर रखे कंट्रोल:
पहाड़ में सफर के दौरान गाड़ी की स्पीड पर कंट्रोल रखना बेहद जरूरी है। क्योंकि पहाड़ों में सड़कें संकरी होती है, अगर आपकी कार ज्यादा स्पीड पर है और सामने से कोई दूसरी गाड़ी आ जाती है, अगर उसकी स्पीड भी ज्यादा हुई तो इससे हादसे की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए जरूरी है कि पहाड़ में सफर के दौरान अपनी गाड़ी की स्पीड कम ही रखें, स्पीड कम होने से आप थोड़ा देर से ही तो पहुंचेंगे मगर सुरक्षित तो रहेंगे।
सामने चल रही गाड़ी से बनाकर रखें दूरी:
पहाड़ में सफर के दौरान आप अपने सामने चल रही गाड़ी से दूरी बनाकर चलें। कम से कम 20 से 30 मीटर का गैप जरूर है। क्योंकि इससे फायदा ये होगा कि अगर सामने वाली गाड़ी का ड्राइवर अचानक ब्रेक लगाता है तो आपको संभलने का मौका मिल जाएगा। क्योंकि पहाड़ों में अगर गाड़ी के ब्रेक अचानक लगते हैं तो गाड़ी या तो पहाड़ी से टकराएगी या खाई में जाकर गिरेगी। ऐसे स्थिति में अगर सफर दुखदाई बन जाएगा।
Important Things To Carry While Travelling To Hill Station
Woolens cloths, Good Shoes, Napkins, Medicines, Chocolates, Skincare, Thermal Water Bottle, Umbrella, Cash, Power Bank, Deodorant & Dry Shampoo, Baby Or Kids Essentials
Best Time Travel in hills- Best time to visit this hill station is September and April
List of the Top 10 Famous Hill Stations in India
1- Leh Ladakh, 2- Nainital, Uttarakhand, 3- Mussoorie, Uttarakhand 4- Manali, Himachal Pradesh, 5- Gulmarg, Jammu and Kashmir, 6- Darjeeling, West Bengal, 7- Shillong, Meghalaya, 8- Gangtok, Sikkim, 9- Chamba, Himachal Pradesh, 10-Tawang, Arunachal Pradesh