उत्तराखंउत्तराखंड में एक चरण में होगा चुनाव
चुनाव आयोग ने उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान (five state election announced) कर दिया गया है। उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा के चुनाव करवाए जाएंगे।
उत्तराखंड में 2017 विधानसभा चुनाव का रिजल्ट क्या रहा था।
उत्तराखंड में 2017 में हुए चुनाव में भाजपा ने 57 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस ने 11 सीटें जीती थी वहीं 2 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत हुई थी।
उत्तराखंड में कांग्रेस विधायकों की स्थिति
कुल-11 विधायक (2017 चुनाव का रिजल्ट)
पुरोला- राजकुमार (अब भाजपा में)
केदारनाथ-मनोज रावत
चकराता-प्रीतम सिंह
भगवानपुर- ममता राकेश
पिरान कलियर- फुरकान अहमद
मंगलौर- काजी निजामुद्दीन
धारचूला- हरीश धामी
रानीखेत- करण माहरा
जागेश्वर- गोविंद सिंह कुंजवाल
हल्द्वानी-इंदिरा हृदयेश
जसपुर- आदेश चौहान
निर्दलीय
धनोल्टी- प्रीतम सिंह पंवार (अब भाजपा में)
भीमताल- राम सिंह कैड़ा (अब भाजपा में)
चुनाव आयोग ने लगाई रैलियों, पद यात्रा, बाइक रैली पर रोक
कोविड के संक्रमण को देखते हुए किसी भी राजनीतिक दल की कोई पद यात्रा नहीं होगी, साथ ही रैलियों भी नहीं होगी। इसके साथ ही बाइक रैलियों पर भी रोक लगाई गई है। चुनाव आयोग ने कहा कि कोविड को देखते हुए सभी पार्टियां डिजिटल तरीकें से चुनाव प्रचार करेंगीं। चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक इन सभी पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने ये भी कहा कि जीत के बाद कोई भी प्रत्याशी जश्न नहीं मनाएंगे।
*डोर टू जोर कैंपेन के लिए सिर्फ 5 लोगों को ही इजाजत दी गई है।
*ज्यादा से ज्याद वर्चुएल प्रचार करने पर जोर