मसूरी: कश्मीरी पंडितों (Kashmiri pandits) को लेकर चर्चा में चल रही मूवी ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की ज्यादातर शूटिंग उत्तराखण्ड की वादियों में हुई है। मसूरी और देहरादून की खूबसूरत लोकेशन को फिल्म में शानदार तरीके से फिल्माया गया है। साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी इस फिल्म में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है।
फिल्म शूटिंग के लिए बॉलीवुड और टॉलीवुड इंडस्ट्री की पंसदीदा जगह बना उत्तराखण्ड इन दिनों खूब चर्चा में है। फ़िल्म में मसूरी की खूबसूरत लोकेशन तो है ही साथ ही देहरादून, चकराता के आसपास की लोकेशन भी बड़े पर्दे पर दिख रही है। फ़िल्म में 100 से ज्यादा स्थानीय कलाकारों को भी काम करने का मौका मिला है, जो कश्मीरी रोल में शानदार अभिनय करते नज़र आ रहे हैं। भद्राज टेम्पल की पहाड़ियों पर भी फ़िल्म के कई सीन दिख रहे हैं। इसके अलावा रजौली का इलाका भी फ़िल्म में दिख रहा है।
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती सरीखे कलाकारों से सजी फिल्म ‘द कश्मीरी फाइल्स की शूटिंग दिसंबर 2020 में मसूरी के लंढौर बाजार, लाल टिब्बा, माल रोड, हाथीपांव, भट्टा गांव, किताब घर चौक सहित कईस्कूलों में हुई थी। कश्मीर में फिल्म की शूटिंग करना मुश्किल था, इसलिए मसूरी में कश्मीर की वादियां फिल्माईं गईं। एक दृश्य में मसूरी के गांधी चौक को कश्मीर का लाल चौक दिखाया गया।
देहरादून में फिल्म के शो हाउसफुल
दून के सिनेमाघरों में रिलीज होने के दिन से ही शो हाउसफुल चल रहे हैं। दर्शक इस कदर उमड़ रहे हैं कि कि सिनेमाघरों में शो बढ़ाने पड़े हैं। ओटीटी के दौर में कोरोना से प्रभावित सिनेमाघर कारोबार के लिए ये अच्छा संकेत है।