एनयूजे, आई लघु एवं मझोले अखबार मालिकों की लड़ाई में शामिल: रास बिहारी
हरिद्वार। एनयूजे, आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी ने कहा लघु एवं मझोले अखबार मालिकों के साथ खड़ा है। सरकार की ग़लत नीतियों के चलते अधिकांश अखबार बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। एनयूजे,आई लघु एवं मझोले अखबार को बचाने के लिए हर संघर्ष के लिए तैयार है।

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) सम्बद्ध इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स का राष्ट्रीय अधिवेशन प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार में शुरू हुआ। दो दिवसीय अधिवेशन के पहले दिन संगठन की मांग पत्रकार सुरक्षा कानून, वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट की बहाली, मीडिया काउंसिल का गठन, मीडिया कमीशन का गठन, नेशनल रजिस्ट्रार फॉर जर्नलिस्ट्स, लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों को आर्थिक सहायता, डिजिटल मीडिया के लिए नियम, सभी राज्यों में एक्रीडेशन कमेटियों का गठन, मीडिया संस्थानों में कर्मचारियों की छंटनी का विरोध, उचित वेतन, काम का समय तय हो, पत्रकारों को पेंशन, पूरे देश में पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा, सभी राज्यों में बस यात्रा की सुविधा, रेलवे यात्रा में 50 फीसदी रियायत की बहाली को लेकर गहन विचार मंथन किया गया। वहीं, राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संगठन से जुडी महिला पत्रकारों को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

बताते चलें कि देश के अग्रणी पत्रकार संगठन एनयूजे की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को प्रेम नगर आश्रम के गोवर्धन हॉल में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया, उत्तराखंड इकाई हरिद्वार तत्वावधान में शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में 22 राज्यों के 200 से ज्यादा प्रतिनिधियांे ने शिरकत की। राष्ट्रीय कार्यक्रम समिति का शुभारंभ एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी, महासचिव प्रदीप तिवारी सहित अन्य सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक की शुरूवात में एनयूजे आई उत्तराखंड इकाई हरिद्वार के वरिष्ठ सदस्य प्रो पीएस चौहान, प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष अमित शर्मा के पिता नरोत्तम शर्मा एवं युवा पत्रकार अरूण शर्मा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके उपरांत उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पाण्डेय ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही हरिद्वार में कार्यक्रम आयोजित करने के अनुमति प्रदान के लिये राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताया। मुख्य संयोजक एवं हरिद्वार जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी ने कहा कि हरिद्वार में राष्ट्रीय कार्यसमिति का आयोजन गर्व की बात है। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पधारे सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।
