Indian Citizen Journey For Bhutan: भारतीयों के लिए भूटान की सरकार कुछ नियम निर्धारित किए हैं, ऐसे में जो भारतीय भूटान की यात्रा करना चाहते हैं कि उनको इन नियमों का पालन करना जरूरी है। ये आईए जानते हैं कि अगर भारतीयों को भूटान की यात्रा करनी है तो क्या-क्या नियम हैं।
इंडियन सिटिजन भूटान में बगैर पासपोर्ट और वीजा के एंट्री कर सकते हैं (Indian nationals visiting Bhutan do not require visa) भूटान में भारतीय बगैर पासपोर्ट और वीजा के सिर्फ परमिट बनवाकर एंट्री कर सकते हैं। नेपाल की ही तरह से भूटान और भारत के बीच पासपोर्ट और वीजा की जरुरत नहीं पड़ती है।
भूटान की यात्रा करने के लिए जान लें नए नियम
भूटान जाने वाले ज्यादातर लोग पश्चिम बंगाल के हासीमारा से होते हुए फुनसोलिंग (Phuentsholing) के रास्ते भूटान में एंट्री करते हैं। हासीमारा (hasimara) रेलवे स्टेशन भी है, जहां दिल्ली से सीधे रेल सेवा है, हासीमारा से फुनसोलिंग (फुंतशोलिंग, भूटान) की दूरी करीब 19 किमी है। भूटान में भारतीयों को बड़े आराम से एंट्री मिल जाती है, जिसके लिए एंट्री करने वाले के पास भारत पासपोर्ट हो या फिर वोटर आईडी, हो। इसके अलावा किसी दूसरे दस्तावेज से एंट्री नहीं मिल पाएगी।
बच्चों के लिए जिनका नाबालिग होने की वजह से वोटर आईडी या पासपोर्ट नहीं है, उन्हें बर्थ सर्टिफिकेट जो कि अंग्रेजी में हो, उससे एंट्री मिल जाती है, या फिर स्कूल का आईडी कार्ड भी काम करता है, उससे भी एंट्री दे दी जाती है।
भूटान में एंट्री के लिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
https://bms.doi.gov.bt/IndianEntryForm
इस लिंक पर क्लिक कर भूटान के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं, मगर ऑनलाइन पंजीकरण सिर्फ Pedestrian Terminal at Jaigaon-Phuentsholing border से एंट्री करने पर ही मान्य है। जब आप इस लिंक पर क्लिक कर पंजीकरण करवा लेते हैं तो एक QR code generated होता है, इस QR कोड को immigration counter पर दिखाना होगा। ध्यान रहें पंजीकरण सिर्फ एक बार ही कराने की जरुरत है।
भूटान में भारतीयों की एंट्री के लिए जरूरी दस्तावेज कौन कौन से हैं जानिए (Indian tourists rule for Bhutan)
1- बड़ों को एंट्री के लिए पासपोर्ट या इंडियन वोटर आईडी
2- 18 साल से कम उम्र के यात्रियों ( children below 18 years) के लिए या बच्चों के लिए बर्थ सर्टिफिकेट या पासपोर्ट, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ एक वयस्क या कानूनी अभिभावक होना चाहिए।
*भूटान की यात्रा के लिए दूसरी जरूरी बात- जितने लोग घूमने जा रहे हैं वो अपने साथ 2 पासपोर्ट साइट फोटोग्राफ जरूर रखें
*पर्यटकों के पास यात्रा की अवधि के लिए यात्रा बीमा होना चाहिए। जिसे भूटान की कंपनी से खरीदना जरूरी है, ये बीमा वही कंपनी आपको उपलब्ध करवा देती है जो आपको भूटान की ट्रिप पर लेकर जाती है, हां अगर आप अपने वाहन से ट्रेवल कर रहे हैं तब आपको भूटान की कंपनी से इसे डायरेक्ट ही खरीदना होगा. जिसके लिए नीचे ये लिंक दिया है
https://www.bhutaninsurance.com.bt/index.php?Page_id=112
*भूटान घूमने के लिए इंडियन टूरिस्ट को फुनसोलिंग से अपनी एंट्री कराते समय भूटान की तरफ से परमिट दे दिया जाता है। आपको उसी समय बताना होगा कि आप कितने दिन के लिए भूटान की यात्रा पर जा रहे हैं। भूटान की तरफ उन टूर ऑपरेटर की लिस्ट भी दी गई है जिनसे आप संपर्क कर अपना टूर प्लान कर सकते हैं, लिस्ट नीचे है।
https://www.doi.gov.bt/?lang=en
https://www.tourism.gov.bt/
भूटान के लिए कैसे बनवाएं परमिट (Indian tourists who are planning their own trip is advised to make following arrangements)
*भूटान के लिए परमिट बनवाने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों सुविधाएं हैं, आप चाहे तो एंट्री के समय परमिट बनवा सकते हैं वरना भूटान की वेबसाइट https://visit.doi.gov.bt/ पर जाकर ऑनलाइन भी परमिट बनवा सकते हैं।
Indian tourists who are planning their own trip is advised to make following arrangements: Obtain entry permit online [to apply please visit ‘visa section on website www.bhutan.travel] Accommodation: It is mandatory to stay in Department of Tourism certified accommodation for the whole duration of trip. A tour guide Travel insurance
भूटान की यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति कितना खर्च आता है (Sustainable Development Fee)
*भूटान में भारतीयों के यात्रा करने पर कुछ फीस निर्धारित है जो उन सभी यात्रियों के लिए पेय करना जरूरी है जो वहां पर 24 घंटे से अधिक समय तक ठहरते हैं, 24 घंटे से कम समय तक भूटान में ठहरने पर मात्र 10 रुपये शुल्क देना होता है जो एंट्री के समय ही ले लिया जाता है, मतलब साफ है कि 24 घंटे होने से पहले भूटान से वापस इंडिया में प्रवेश ले लेना होगा। अगर आप 24 घंटे से ज्यादा समय तक भूटान में रुकते हैं तब आपको इमिग्रेशन के समय ही बताना होगा, जिसमें Sustainable Development Fee (SDF) 1200 रुपये प्रति व्यक्ति, प्रति नाइट लिया जाता है, 5 साल या उस कम उम्र के बच्चों के लिए Sustainable Development Fee (SDF) फ्री है, जबकि 6 साल से 12 साल के बच्चों के लिए Sustainable Development Fee (SDF) में 50 फीसदी की छूट है यानि बच्चों के लिए Sustainable Development Fee (SDF) 600 रुपये है प्रति नाइट है। अगर आप भूटान में इन जगहों Samtse, Phuentsholing, Gelephu, and Samdrup Jongkhar towns में 24 घंटे तक रुकते हैं तब आपको ये फीस चुकानी होगी, अगर आप इस फीस को नहीं देना चाहते हैं तो आपको भूटान से वापस 24 घंटे से पहले इंडिया में आना होगा।
इसके अलावा भूटान में यात्रा करने पर गाइड लेना जरूरी है, गाइड लेकर ही कोई इंडियन यात्रा 24 घंटे से ज्यादा दिन की यात्रा कर सकता है, भूटान में प्रतिदिन गाइड के 2500 रुपये निर्धारित किए हैं। फिर आप भूटान में ट्रेवल करते हैं तो आपको वहां पर गाड़ी भी बुक करनी होगी। भूटान में गाड़ी प्रतिदिन 5000 से 6,000 रुपये में पड़ जाती है। इन सब झमेलों से बचने के लिए लोग भूटान यात्रा के लिए टूर ट्रेवल्स वालों की मदद लेते हैं, जिसमें पूरा पैकेज मिल जाता है, जिससे आपको यात्रा का तनाव एकदम खत्म हो जाता है। देखा जाए तो पैकेज लेने में ही फायदा है वो लोग आपको बड़ी आराम से मुख्य मुख्य जगहों पर घूम देते हैं, क्योंकि जब आप पहली बार भूटान जाएंगे तो आपको नहीं पता होगा कि कौन कौन सी जगह घूमनी है, सोचने में समय खराब करने के बजाए, पैकेज ले लें, जिससे आप ही की सहूलियत होगी।
भूटान में अपने वाहन से यात्रा कर सकते हैं, इंडियनंस को वाहन ले जाने के लिए क्या हैं नियम (Indian-registered vehicles Bhutan)
*अगर कोई यात्री अपने निजी वाहन के साथ भूटान में यात्रा करना चाहता है उसके लिए भी कुछ नियम बनाए गए हैं, इसके लिए जरूरी है कि जो व्यक्ति वाहन चलाएगा उसके पास इंडिया का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस हो। जिस वाहन को ड्राइव करना है वो उसी व्यक्ति के नाम हो जो चलाकर लेकर जाएगा, अगर ड्राइवर और कार के मालिक अलग-अलग हैं तो उस स्थिति में कार चालक को कार के मालिक से एक अथॉरिटी लेटर लेकर आना होगा, जिसमें लिखा हो कि उनकी कार तो संबंधित व्यक्ति को चलाने के लिए दिया गया है. ये अथॉरिटी लेटर तहसील से बनवा सकते हैं। वाहन 10 साल से पुराना ना हो, वरना भूटान में एंट्री नहीं मिलेगी। वाहन का इंश्योरेंस होना जरूरी है।
(Bhutan Requirement of vaccination for Indians)
भूटान की तरफ से ये भी कहा गया है कि अपने साथ कोविड 19 के वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी लेकर चलें, इसलिए जरूरी है कि आप ये भी साथ ले लें, वैसे तो अब किसी देश में कोविड 19 के सर्टिफिकेट को चेक नहीं किया जा रहा है, मगर जब भूटान ने लिखा है तो आप उसे अपने फोन में डाउनलोड कर लें साथ ही फोटो कॉपी भी रख लें।
Pedestrian Terminal at Jaigaon-Phuentsholing border:
जयगांव-फुएंतशोलिंग बॉर्डर 24 घंटे खुला रहता है। पैदल यात्री यहां से 24 घंटे आ जा सकते हैं। भूटान ने लिखा है कि बॉर्डर से प्रतिदिन आवाजाही करने वालों के लिए परमिट की जरुरत नहीं है, ये वो लोग हैं जिनका हर दिन दोनों देशों के बीच काम के सिलसिले में आना जाना होता है।