
हरिद्वार। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन के सीएसआर कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवा वाहन के अंतर्गत एक मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन अकोड़ा कलां के प्राथमिक विद्यालय परिसर में किया गया। इस कैंप में दंत रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, त्वचा रोग, एवं हड्डी रोग के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों का चेकअप व दवाई वितरित की।कार्यक्रम में पधारे अधीक्षक सीएचसी, लक्सर डा. रफ़ी ने बताया कि इंडियन ऑयल की ओर से समय -समय पर विभिन्न जन सरोकार के कार्यक्रम संचालित

किया जाता है। इसी क्रम में रविवार, 23 फरवरी को स्वास्थ्य सेवा वाहन के द्वारा दूरस्थ गांवों के लिए मोबाइल हेल्थ सेवा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। डीजीएम सीएसआर पानीपत बिपिन कुमार ने बताया कि इंडियन ऑयल द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के द्वारा अपने सामाजिक दायित्व की पूर्ति करता है।

