Vikasnagar Fire: आग में जलकर 4 बच्चों की मौत, सीएम धामी ने जताया दुख

विकासनगर में जलकर 4 बच्चों की मौत

देहरादून जिले के दुरस्त क्षेत्र त्यूणी में एक घर में लगी भीषण आग में दो परिवार की चार बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 4 मंजिला लकड़ी के इस मकान में मकान मालिक सहित 6 परिवार रहते थे। गैस सिलेंडर बदलते वक्त अचानक घर में आग लग गई। देखते ही देखते में घर में आग तेजी से फैलने लगी। आग की चपेट में घर में मौजूद बच्चियां आ गईं। आग की चपेट में आकर जिनकी दर्दनाक मौत हो गई । लकड़ी का घर होने की वजह से पूरा घर जलकर राख हो गया।

विकासनगर में हुए इस भीषण हादसे पर सीएम धामी ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पुलिस प्रशासन को तत्परता से काम करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि ग्रामीण फायर ब्रिगेड पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि फायर ब्रिगेड के पास गाड़ियों में पानी नहीं था। हादसे होने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहले पानी लेने गई, जिसके बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ। लोगों का कहना है कि अगर फायर ब्रिगेड समय रहते काम शुरू कर देती तो 4 बच्चों की जलकर मौत नहीं होती।

Next Post

लक्सर ब्लॉक के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख रविंद्र को सम्मान, मंत्री सतपाल महाराज ने सम्मानित किया

Sat Apr 8 , 2023
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Haridwar News: हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में सम्मान समारोह का आयोजन करवाया गया। जिसमें जनपद हरिद्वार में सम्पन्न त्रिस्तरीय पंचायत क्षेत्र के विजयी प्रत्याशी को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी […]

You May Like