Valley of Flowers: खुल गई फूलों की घाटी, पैदल ट्रैक पर अभी भी हैं जमे हिमखंड

Chamoli News: विश्वप्रसिद्ध फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए खोल दी गयी है। पहले दिन 40 पर्यटकों ने फूलों की घाटी के दीदार किए। समुद्रतल से लगभग 13000 फीट पर स्थित विश्व धरोहर वैली ऑफ फ्लावर के नाम से भी जाना जाता है। यहां फूलों की 500 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं। जिसमें बह्रमकमल, जैस्मिन, गोल्डन लिली, ब्लू पॉपी, मैरीगोल्ड सहित कई अन्य फूल हैं। पुष्प प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। बिट्रिश पर्वतारोही फ्रेंक स्मिथ इसे दुनिया के सामने लाए।

भारतीयों के लिए 150 और विदेशी पर्यटकों के लिए 600 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस

फूलों की घाटी का दीदार करने वाले देश के पर्यटकों के लिए 150 रुपये शुल्क रखा गया है, जबकि विदेशी पर्यटकों के लिए ये शुल्क 600 रुपये है। (fee for valley of flower for foreign tourist 600 rupee)

फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान चमोली जनपद में स्थित है। यह 87.50 वर्ग किमी में फैली हुई है। 1982 में राष्ट्रीय उद्यान तथा 1988 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर में शामिल किया। यहां जाने के लिए भारतीयों के लिए 150 रुपये जबकि विदेशी पर्यटकों को 600 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी होती है।

Next Post

Tehri Accident: ट्रक से टकराई बोलेरो गाड़ी, 2 लोगों की मौत, 4 घायल

Thu Jun 1 , 2023
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Tehri News: टिहरी में NH 58 पर ऋषिकेश-श्रीनगर मोटर मार्ग पर तीनधारा के पास हादसा हुआ है। एक बोलेरो गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। […]

You May Like