Valley of Flowers: खुल गई फूलों की घाटी, पैदल ट्रैक पर अभी भी हैं जमे हिमखंड

Valley of Flower Yatra 2023: विश्व धरोहर फूलों की घाटी पार्यटकों के लिए खुल गई है। मगर इस साल फूलों की घाटी में 3 कई जगह बड़े बड़े हिमखंड राह को रोड़ा बने हुए है। पैदल मार्ग पर भी कई जगह बड़े बड़े हिमखंड जमे हुए हैं, जिस वजह से यहां पर पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग के गार्ड्टस तैनात रहेंगे।

वन विभाग की टीम अब हिमखंड काटकर पैदल आवाजाही के लिए मार्ग बनाएगी। साथ ही दो जगह पर गदेरे पर भी लकड़ी के कच्चे पुल बनाया जाना है मगर बर्फभारी वन विभाग के लिए रहा का रोड़ा बना हुआ है। इस बार अप्रैल और मई महीने में हुई बर्फबारी की वजह से यहां पिछले साल से ज्यादा बर्फ जमी हुई है।

विश्व धरोहर फूलों की घाटी के तीन किलोमीटर पैदल ट्रैक पर जगह-जगह हिमखंड पसरे हैं। इस कारण घाटी के निरीक्षण के लिए गया नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन का दल आधे रास्ते से लौट गया। दल का कहना है कि पैदल ट्रैक को खोलने के लिए टीम को भारी मशक्कत करनी पड़ेगी।

फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए हर साल एक जून को खोली जाती है। इस साल अप्रैल और मई माह में भारी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है जिससे फूलों की घाटी के पैदल मार्ग में भारी बर्फ जमी हुई है। नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क के फूलों की घाटी रेंज की टीम दो दिन पूर्व घाटी का निरीक्षण करने गई थी लेकिन रास्ते में भारी हिमखंड होने से आधे से ही टीम को लौटना पड़ा।

घाटी खुलने में अब तीन सप्ताह का समय शेष है। ऐसे में समय पर घाटी के लिए रास्ता बनाना वन विभाग के लिए बड़ी चुनौती रहेगा। यहां अभी भूसा प्वाइंट और ग्लेशियर प्वाइंट पर भारी हिमखंड पसरे हैं। इनको काटकर ही आगे का रास्ता बनाया जा सकता है।

Next Post

World famous Valley of Flowers opens to visitors in Uttarakhand's Chamoli

Sun May 14 , 2023
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email The World Heritage Valley of Flowers is going to open for tourists from June 1. In which tourists from all over the country and abroad will be able to see the Valley of Flowers।. World famous Valley […]

You May Like