उत्तरकाशी हादसे के बाद कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह ने कंट्रोल रूम से ली उत्तरकाशी हादसे की जानकारी

उत्तरकाशी में हुए दर्दनाक हादसे के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित कंट्रोल रूम पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हादसे हुए नुकसान की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर बातचीत की। जानकारी के मुताबिक रविवार को हरिद्वार से बस संख्या- यूके 04- पीए-1541 मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के यात्रियों को लेकर यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हुई। शाम करीब पौने सात बजे डामटा के पास रिखाऊ खड्ड के पास अचानक अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। 

उत्तराखंड सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया गया है जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा मिलेगा। इस घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने अपनी ट्वीट में लिखा कि पुरोला में डामटा के पास हुई हृदयविदारक सड़क दुर्घटना के दृष्टिगत मृतकों के परिजनों को 1 लाख रुपए एवं घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा करता हूं।

Next Post

उत्तरकाशी हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

Sun Jun 5 , 2022
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उत्तरकाशी में हुए दर्दनाक हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार की तरफ से हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया […]

You May Like