
दिल्ली: उत्तराखंड के जाने-माने फिल्म डायरेक्टर और अभिनेता अविनाश ध्यानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म खोली का गणेश (Kholi Ka Ganesh) 18 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के प्रमोशन को लेकर अविनाश ध्यानी और उनकी टीम ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस फिल्म के बारे में जानकारी दी । अविनाश ध्यानी का कहना है कि ये फिल्म न केवल एक प्रेम कहानी है, बल्कि समाज के गहरे मुद्दे जैसे जातिवाद पर एक सशक्त टिप्पणी करती है।
रविवार को दिल्ली के इंटरनेशनल यूथ हॉस्टल, चाणक्यपुरी में उत्तराखंडी फिल्म ‘खोली का गणेश’ की रिलीज होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई।
फिल्म ‘खोली का गणेश’ 18 अप्रैल को देहरादून के सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है। प्रीमियर के मौके पर खुद अविनाश ध्यानी (Avinash Dhyani) देहरादून में मौजूद रहेंगे। अविनाश ने बताया कि ये फिल्म जल्द ही दिल्ली-एनसीआर के सिनेमाघरों में भी रिलीज़ की जाएगी।

पद्मा सिद्धी, पंडित फिल्म्स एवं मीडिया हाउस के बैनर तले बनी फिल्म ‘खोली का गणेश’ सामाजिक बंधनों और जातिगत भेदभाव के खिलाफ प्रेम की एक मार्मिक कहानी को दर्शाती है। ‘खोली का गणेश’ दो सच्चे दिलों की कहानी है, जिनका प्यार समाज की संकीर्ण सोच की दीवारों से टकराता है। फिल्म दर्शकों को एक गहन भावनात्मक यात्रा पर ले जाती है जहां प्यार, संघर्ष और आत्म-स्वीकृति जैसे विषयों को खूबसूरती से पिरोया गया है। अविनाश ध्यानी का कहना है कि इस फिल्म को उत्तराखंड के लोगों को जरूर देखना चाहिए।
फिल्म के निर्माता जयदीप पांगाल हैं, जबकि फिल्म का लेखन और निर्देशन अविनाश ध्यानी ने किया है। फिल्म में शुभम सेमवाल और सुरुचि सकलानी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में फिल्माई गई है। दिल को छू लेने वाली इस प्रेम कहानी में शुभम सेमवाल और सुरुचि सकलानी ने शानदार अभिनय किया है। इनके अलावा रश्मि नौटियाल, विनय जोशी और दीपक रावत जैसे कलाकारों ने उन्दा अभिनय प्रस्तुत किया है।