वन दरोगा ऑनलाइन परीक्षा में धांधली मामले में लक्सर से दो गिरफ्तारियां

देहरादून न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में भ्रष्टाचार की भर्तियों ने बेरोजगारों की परेशानी बढ़ाने का काम किया है। अब वन दरोगा की ऑनलाइन भर्ती प्रकरण में नकल करवाने वाले दो आरोपियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान रविंदर निवासी लक्सर और प्रशांत निवासी खानपुर के रूप में हुई है। आपको बता दें 2021 में 316 पदों पर वन दरागों के लिए ऑनलाइन परीक्षा हुई थी।

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अभ्यर्थियों से चार लाख से पांच लाख रुपये लिए और उन्हें नकल करवाई। आरोपियों ने ये धनराशि आगे अपने साथियों को भिजवाई। वहीं एसटीएफ ऑनलाइन पेपर करवाने वाली एजेंसी के कर्मचारियों से लगातार पूछताछ कर रही है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है।

Next Post

UKSSSC पेपर लीक मामले में गिरफ्तारियां जारी, STF ने बढ़ाया जांच का दायरा

Mon Sep 5 , 2022
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देहरादून न्यूज डेस्क: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय और सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले में अब एसटीएफ ने अपना दायरा बढ़ा दिया है। आने वाले दिनों में कई और बड़ी […]

You May Like