Dehradun Protest News: उत्तराखंड के बेरोजगार युवा सड़क पर उतर आए और आक्रोश इस कदर दिखा कि पत्थरबाजी होने लगी। देहरादून में हुए बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी होने लगी। पुलिस ने जब बेरोजगार युवाओं को धरना स्थल से हटाने की कोशिश की तो वह पुलिस पर पत्थर बरसाने लगे।
सुबह से ही बेरोजगार युवा हजारों की संख्या में राजधानी देहरादून में जमा होने लगे थे। बेरोजगार युवा गांधी पार्क के बाहर इकट्ठा होकर धरना दे रहे थे। इसी दौरान बेरोजगार युवा घंटा घर की तरफ कुछ करने लगे। मौके पर पुलिस फोर्स की जमा हो गई युवाओं से कहा गया कि वह रोड खाली कर दें। पुलिस अधिकारियों की तरफ से अनाउंसमेंट भी किया गया पुलिस ने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो फिर बल प्रयोग किया जाएगा।
मामला इतना बढ़ा कि प्रदर्शनकारी युवाओं और पुलिस के बीच पहले हल्की नोकझोंक हुई और फिर पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज किया।
प्रदर्शनकारियों की तरफ से की गई पत्थरबाजी में सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस की गाड़ियों के शीशे टूट गए।
मगर बड़ा सवाल यह है कि बेरोजगार युवाओं के बीच पत्थरबाज कहां से आ गए। युवाओं के पास में इतने सारे ईट पत्थर आखिरकार कहां से आए। विरोध करना अपनी जगह ठीक है मगर इस तरह से सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना और हुडदंग मचाना कौन जायज ठहरा सकता है।