देहरादून न्यूज: उत्तराखंड पुलिस अब और हाईटेक हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस की 5 अलग-अलग सेवाएं से जुड़ी ऐप को लॉन्च कर दिया है। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थित सभागार में हुए कार्यक्रम के दौरान इसकी लॉन्चिंग हुई। उत्तराखंड पुलिस की 5 अलग-अलग सेवाओं को एकीकृत कर ये ऐप बनाई गई है। जिसमें उत्तराखंड पुलिस ऐप और ई-एफआईआर सेवा की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ऐप के माध्यम से जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इस ऐप की लॉन्चिंग के मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ये हमारी सरकार के सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण के मूल मंत्र को सार्थक करते हुए पुलिस बल को आधुनिक रूप से अधिक सुदृढ़ करेगा। आमजन को इस ऐप का अधिक से अधिक लाभ हो इस के लिए मैंने अधिकारियों को इसके व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।