Uttarakhand Police app: सीएम धामी ने लॉन्च की पुलिस ई-एफआईआर ऐप

uttarakhand police app launch by cm dhami

देहरादून न्यूज: उत्तराखंड पुलिस अब और हाईटेक हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस की 5 अलग-अलग सेवाएं से जुड़ी ऐप को लॉन्च कर दिया है। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थित सभागार में हुए कार्यक्रम के दौरान इसकी लॉन्चिंग हुई। उत्तराखंड पुलिस की 5 अलग-अलग सेवाओं को एकीकृत कर ये ऐप बनाई गई है। जिसमें उत्तराखंड पुलिस ऐप और ई-एफआईआर सेवा की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ऐप के माध्यम से जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

उत्तराखंड पुलिस की ई एफआईआर सेवा प्रारंभ

इस ऐप की लॉन्चिंग के मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ये हमारी सरकार के सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण के मूल मंत्र को सार्थक करते हुए पुलिस बल को आधुनिक रूप से अधिक सुदृढ़ करेगा। आमजन को इस ऐप का अधिक से अधिक लाभ हो इस के लिए मैंने अधिकारियों को इसके व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।

Next Post

हर घर तिरंगा अभियान: केंद्रीय गृह मंत्री के साथ VC के जरिए जुड़े सीएम धामी

Mon Jul 18 , 2022
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Dehradun News: गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा यात्रा (Har Ghar Tiranga Campaign) आयोजित हुई। कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी (pushkar dhami) गृह मंत्री अमित शाह के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए […]

You May Like