केदारनाथ सीट पर उपचुनाव: उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होने जा रही है। जबकि 23 नवम्बर को मतगणना होगी। लगभग 92 हजार मतदाता केदारनाथ उप चुनाव के लिए वोटिंग करेंगे।
अनिल बलूनी ने केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में ऊखीमठ ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम सभा पाब में पार्टी प्रत्याशी आशा नौटियाल के लिए जनसंपर्क किया। अनिल बलूनी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार केदार घाटी के पुनर्निर्माण से भव्य एवं दिव्य केदारनाथ निर्माण के लिए कटिबद्ध है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि विकास की अविरल धारा को जारी रखने हेतु जनता अपना अमूल्य आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को ही देगी।
इसके साथ ही अनिल बलूनी ने जलई गांव में भी जनसंपर्क किया और बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल के लिए मतदान करने की अपील की। अनिल बलूनी ने कहा कि बाबा केदारनाथ जी के आशीर्वाद और जनता-जनार्दन के समर्थन से भारतीय जनता पार्टी केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने जा रही है।
केदारनाथ फतह करने के लिए प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने पूरा जोर लगाया हुआ है। भाजपा ने मंडल से लेकर बूथ स्तर पर एक-एक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसकी मॉनीटरिंग की जा रही है। जिला व ब्लॉक स्तर के सभी पदाधिकारियों को दूरस्थ गांवों में जनसंपर्क के लिए कहा है, जिनसे प्रतिदिन की रिपोर्ट मांगी जा रही है। भाजपा इस उप चुनाव में किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रखना चाहती।
केदारनाथ उपचुनाव पर मतदान के लिए कुल 173 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। 166 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां एक दिन पहले रवाना होंगी। जबकि सात मतदान केंदों पर पोलिंग पार्टियां दो दिन पहले रवाना की जाएंगी। चुनाव के लिए 27 सेक्टर और दो जोन बनाए गए हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक वैसे तो दिसंबर के महीने में केदारनाथ विधानसभा के कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी होती है, लेकिन एहतियात के तौर पर पोलिंग टीमों के साथ बर्फबारी से बचाव के पूरे इंतजाम भी उपलब्ध कराए जाएंगे।