Dehradun News: उत्तराखंड के राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (रि) ने राजभवन में हवन-पूजन का कार्यक्रम रखा। इस दौरान प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए हवन पूजन किया गया। हवन-पूजन का उद्देश्य प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना करना था। कार्यक्रम में राज्यपाल ने अपने परिवार के सदस्यों की मौजदूगी में विशेष मंत्रोच्चारण किए और प्रदेशवासियों के लिए सुख-शांति तथा समृद्धि की प्राथना की।
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने इस हवन को सम्पन्न कराने के लिए देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या को धन्यवाद किया।
इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि हवन-पूजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि यह मानसिक शांति और एकता का भी प्रतीक है। उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि हम सभी मिलकर उत्तराखंड को और अधिक समृद्ध बनाएं।