Joshimath: जोशीमठ शहर में दिनों दिन खतरा बढ़ रहा है क्योंकि मकानों में दरारे लगातार बढ़ रही है। इस बीच प्रदेश सरकार हरकत में आ गई है और राहत बचाव कार्य के लिए जोशीमठ में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को भेजा गया है। अभी तक 600 से ज्यादा मकानों में दरारे आ चुकी है। जिस तरह से दरारें बढ़ रही है उसके बाद आशंका है कि कभी भी यहां अनहोनी हो सकती है इसी को देखते हुए प्रभावित लोगों को शिफ्ट करने का काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में हुई हाई लेवल मीटिंग के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्थाई तौर पर पुनर्वास केंद्र बनाए जाएं जिनमें प्रभावित लोगों को फौरन शिफ्ट किया जाए।