Tejas Tiwari: सीएम धामी ने की शरतंज खिलाड़ी तेजस तिवारी से मुलाकात

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पष्कर सिंह धामी ने सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाड़ी तेजस तिवारी से मुलाकात की। तेजस तिवारी अभी महज 5 साल के हैं मगर उनके हुनर से हर कोई हैरान है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तेजस के साथ शतरंज के खेल में हाथ भी अजमाया।

साढ़े तीन साल की उम्र से शतरंज खेल रहे तेजस

तेजस ने हाल ही में रुद्रपुर में हुई प्रथम स्व. धीरज सिंह रघुवंशी ओपन फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में चार ड्रा और दो जीत के साथ फिडे रेटिंग प्राप्त की है। उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी यूकेजी में पढ़ने वाले साढ़े पांच साल के तेजस तिवारी विश्व के सबसे कम उम्र के फिडे रेटेड खिलाड़ी बन गए हैं। जून में निकली फिडे रेटिंग में उन्हें 1149वीं रेटिंग मिली है। फिडे ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया एकाउंट के जरिये फेसबुक पर तेजस तिवारी की उपलब्धि के बारे पोस्ट की है। इससे पहले वह उत्तराखंड के ”यंगेस्ट चेस प्लेयर” का खिताब हासिल कर चुके हैं।

पांच राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कर चुके हैं उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व

तेजस अब तक विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश में 2022 में हुई राष्ट्रीय अंडर-8 शतरंज प्रतियोगिता, भुवनेश्वर ओडिसा, अहमदाबाद गुजरात में अंडर-7 शतरंज प्रतियोगिता, 2022 में नई दिल्ली में हुई सब जूनियर और 2023 में होसुर तमिलनाडु में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और गोल्डन बॉय का खिताब भी ले चुके हैं।

Next Post

Uttarakhand News: दिल्ली दौरे पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय नेताओं से मुलाकात

Sat Aug 19 , 2023
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी बिजली विभाग से जुड़े कामों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से बातचीत […]

You May Like