Roorkee Harish Rawat: जलभराव को लेकर हरीश रावत ने दिया धरना

Roorkee Harish Rawat: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जलभराव की समस्या को लेकर रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान हरीश रावत ट्रैक्टर पर सवार होकर निरीक्षण के लिए निकले। हरीश रावत ने जलभराव को लेकर कई तरह के सवाल उठाए। हरीश रावत ने सिविल लाइन जो की रुड़की शहर का एक मुख्य स्थान है वहां पर कमर तक पानी भरा हुआ है। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इस दौरान लोगों को जरूरी चीजों की दिक्कतें भी आ रही हैं। हरीश रावत का कहना है कि इतना सब होने पर भी ना तो सरकार ना ही प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है। जिस वजह से लोगों में काफी गुस्सा है।

इसकी बाद हरीश रावत पानी में कुर्सी लगाकर धरना पर बैठ गए। हरीश रावत सिविल लाइन की गली नंबर 3 में गए थे, जहां पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है। हरीश रावत का कहना है कि बारिश के रुके काफी समय हो गया है मगर अभी तक पानी की निकासी का कोई इंतजाम नहीं है। हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने इस बारे में प्रशानिक अधिकारियों से बात की। हरीश रावत ने चेतावनी दी थी कि अगर प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किया तो वो पानी के अंदर बैठकर धरना देंगे।

Next Post

Uttarkashi Badal Fata: उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक में फटा बादल

Tue Jul 18 , 2023
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Uttarkashi Badal Fata: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटा है। बताया जा रहा है कि भटवाड़ी ब्लॉक के जखोल गांव के पास बीती रात बादल फटा। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने बीती रात बादलों के गड़गड़ाहट […]

You May Like