Earthquake: उत्तराखंड में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.7 रही तीव्रता

Uttarakhand Earthquake Today: उत्तराखंड के कई शहरों में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8:33 बजे राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, बड़कोट, टिहरी और मसूरी में लोगों ने भूकंप महसूस किया। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ से 35 किलोमीटर दूर जमीन से 5 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.7 मैग्नीट्यूड मापी गई। बता दें कि उत्तरकाशी में बीती दो अक्तूबर को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

टिहरी जिले में भूकूंप की तीव्रता 4.5 थी। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से बताया गया कि भूकंप से टिहरी जिले में नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

जोन चार और पांच में है उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका

वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के भूकंप विज्ञानियों की मानें तो उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में हैं।

Next Post

उत्तराखंड गौरव सम्मान पुरस्कार की घोषणा, पांच बड़ी हस्तियों को मिलेगा पुरस्कार

Mon Nov 7 , 2022
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Pushkar Dhami: उत्तराखंड गौरव सम्मान पुरस्कार 2022 की घोषणा कर दी गई है। यह पुरस्कार एनएसए अजीत कुमार डोभाल, प्रसून जोशी, स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत, गिरीशचंद्र तिवारी गिर्दा और वीरेन डंगवाल को दिया जाएगा।

You May Like