उत्तराखंड में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग

देहरादून न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है। सोमवार को प्रदेश में डेंगू के 9 नए मामले सामने आए हैं। जबकि प्रदेश में अब डेंगू (Dengue Fever) के मामले बढ़कर 119 हो गए हैं। डेंगू के पहाड़ी जिले भी अछूते नहीं है। राजधानी देहरादून में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, देहरादून में अभी तक डेंगू के 55 केस सामने आ चुके हैं जबकि पौड़ी में डेंगू के 41 केस रिपोर्ट किए गए हैं।

उधर रुड़की के शंकरपुरी गांव में बुखार से पीड़ित एक महिला की मौत हो गई है। महिला की मौत से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। शंकरपुरी गांव में ऐसा कोई घर नहीं है जहां पर परिवार का कोई ना कोई सदस्य बुखार से पीड़ित ना हो। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर लोगों की जांच की थी साथ ही ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भी भेजे गए थे।

Dengue Fever: डेंगू बुखार की पहचान ऐसे करें, जानिये लक्षण, सावधानियां और बचाव के तरीके

डेंगू के लक्षण

 गंभीर सिरदर्द, ठंड लगना, दर्द और दर्द

– आंखों में अत्यधिक दर्द

– शरीर पर चकते पड़ना

– उल्टी, पेट दर्द

– शुष्क मुंह, अत्यधिक प्यास

– बुखार की गंभीरता के आधार पर कुछ मामलों में रक्तस्राव

डेंगू के लक्षण होने पर क्या करें

– जूस, नारियल पानी, इलेक्ट्रोलाइट्स तरल पदार्थ लें

– बुखार होते ही पूरे शरीर को ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें

*अपने घरों के आस पास पानी एकट्ठा नहीं होने दें, घरों में मच्छर पैदा होने ना दें

Next Post

वन दरोगा ऑनलाइन परीक्षा में धांधली मामले में लक्सर से दो गिरफ्तारियां

Mon Sep 5 , 2022
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देहरादून न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में भ्रष्टाचार की भर्तियों ने बेरोजगारों की परेशानी बढ़ाने का काम किया है। अब वन दरोगा की ऑनलाइन भर्ती प्रकरण में नकल करवाने वाले दो आरोपियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। […]

You May Like