Uttarakhand CM: अपणि सरकार नागरिक सेवाएं आपके द्वारा योजना की शुरुआत

Uttarakhand CM Pushkar Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में अपणि सरकार नागरिक सेवाएं आपके द्वारा योजना की शुरुआत की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस योजना के माध्यम से नागरिकों को फोन कॉल पर अपणि सरकार पोर्टल की सेवाएं उनके द्वार पर उपलब्ध होंगी। वर्तमान में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह सेवा देहरादून क्षेत्र में उपलब्ध कराई जाएगी, तीन महीने की समीक्षा के बाद इसे पूरे प्रदेश में इसे उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में 575 सेवाएं ऑनलाइन रूप से अपणि सरकार पोर्टल पर उपलब्ध करायी जा रही हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि “सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टिकरण के मूल मंत्र को आत्मसात कर जनता की हर सम्भव सुविधा के दृष्टिगत हमारी सरकार निरंतर क्रियाशील है।

Next Post

Uttarakhand Rain: हरिद्वार जिले के मैदानी इलाके में बाढ़ का खतरा, 24 घंटे से बारिश जारी

Sun Jul 9 , 2023
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Haridwar Rain Alert: हरिद्वार जिले में पिछले 24 घंटे से रुक रुककर बारिश जारी है, जिस वजह से मैदानी इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। बीती रात से मूसलाधार बारिश रुक रुककर जारी है। ऐसे […]

You May Like