
Badrinath Mandir Kapat Open: उत्तराखंड की दिव्य वादियों में बसा बदरीनाथ धाम, चार धामों में सबसे प्रमुख मंदिर है। आज सुबह 6 बजे के करीब बद्रीनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं।
बदरीनाथ मंदिर भगवान विष्णु के रूप ‘बद्रीनारायण’ को समर्पित है। कपाट खुलने के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में मौजूद रहकर इस दिव्य क्षण का साक्षात्कार किया
कपाट खुलने के मौके पर बद्रीनाथ मंदिर को गेंदे के फूलों से सजाया गया है। जिससे मंदिर की शोभा देखते ही बन रही है।
बदरीनाथ धाम की यात्रा केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि हिमालय की कठिन परिस्थितियों में मानव इच्छाशक्ति और सामूहिक श्रद्धा का भी प्रमाण है।