
Char Dham Yatra: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर रिकॉर्ड तोड़ यात्रियों का आने का सिलसिला जारी है। मुख्यमंत्री धामी ने इसे लेकर सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर जानकारी दी।
सीएम ने कहा कि प्रदेश में चारधाम यात्रा निर्बाध रूप से संचालित है। अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें।
चारधाम यात्रा को लेकर सरकारी हेल्पलाइन नंबर 1364 और 0135-1364 पर कॉल कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण चारधाम यात्रा हेतु पधारते हैं, हमारी सरकार द्वारा यात्रा को सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने हेतु निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। यह बेहतर हो रही व्यवस्थाओं का ही परिणाम है कि मात्र 9 दिनों में 4 लाख से अधिक श्रद्धालु चारों धामों में दर्शन कर चुके हैं।
चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवाएं भी सुचारू रूप ले चल रही हैं।