उत्तराखंड: कैबिनेट का फैसला,14 साल का होगा आजीवन कारावास, 4867 करोड़ का अनुपूरक बजट

Dhami Cabinet: धामी कैबिनेट की बैठक में 18 प्रस्ताव आए जिन सभी पर कैबिनेट की मुहर लग गई। कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए आजीवन कारावास की अवधि 14 साल कर दी है। पहले महिला को 14 से 16 और पुरुष की 16 से 18 के बीच की अवधि थी। इसके बाद इन्हें छोड़ा जा सकता था। अब 14 साल की कैद के बाद इन्हें छोड़ा जा सकता है। इसके अलावा एक राहत की बात ये है कि पहले केवल 15 अगस्त या 26 जनवरी को कैदियों को छोड़ा जाता था, लेकिन अब कैदियों को कभी भी छोड़ा जा सकेगा।

वहीं, बैठक में आगामी विधानसभा सत्र के दौरान पेश होने वाले अनुपूरक बजट का भी प्रस्ताव लाया गया। जिस पर तय हुआ कि सत्र में इस साल 4867 करोड़ का अनुपूरक बजट लाया जाएगा

Next Post

धारचलूा में सगे मामा ने ली अपने 2 साल के भांजे की जान, नेपाल का रहने वाला आरोपी

Mon Nov 21 , 2022
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Dharchula Crime: पिथौरागढ़ के धारचूला में क्राइम की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सगे मामा ने अपने 2 साल के भांजे की जान ले ली। जबकि बच्चे के दादा के ऊपर भी जानलेवा हमला किया गया। दादा […]

You May Like