राज्य का स्थापना दिवस आज मनाया जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने शहीद स्मारक पहुंचकर राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड यूपी से अलग होकर नया राज्य बना था। 2000 से 2006 तक उत्तराखंड को उत्तरांचल के नाम से जाना जाता था। मगर 2007 में इसका नाम उत्तराखंड कर दिया गया। ऐसा करने के पीछे मूल भावना की थी राज्य आंदोलनकारी जिन्होंने अलग राज्य के लिए शहादत दी थी वह उत्तराखंड के नाम से नया राज्य चाहते थे।