
ऋषिकेश. एम्स के दीक्षांत समारोह के बाद स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स की हेली मेडिकल सेवा का निरीक्षण किया और वहां तैनात पायलटों से संवाद किया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स ऋषिकेश की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान ने हेलीकॉप्टर और ड्रोन सेवाओं का प्रभावी उपयोग करते हुए 309 गंभीर मरीजों को बचाया।

इस साथ ही उन्होंने एकीकृत चिकित्सा (आयुष विभाग), PET स्कैन मशीन, PACS सुविधा एवं उन्नत बाल चिकित्सा केंद्र का लोकार्पण किया।

इसके साथ ही जेपी नड्डा वॉर्ड में भी पहुंचे और वहां पर मौजूद मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और एम्स की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

इस आयोजन के दौरान नड्डा ने संस्थान की चिकित्सा सेवाओं को बढ़ाने के लिए कई स्वास्थ्य सुविधाओं का उद्घाटन किया, जिनमें आयुष विभाग में एकीकृत चिकित्सा, न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग में पीईटी स्कैन मशीन, रेडियोलॉजी विभाग में पीएसीएस सुविधा और बाल चिकित्सा देखभाल में उन्नत बाल चिकित्सा केंद्र शामिल हैं।
