हरिद्वार। अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज, निरंजनपुर विकास खण्ड लक्सर, जनपद- हरिद्वार में इस्पैक्टर कपिल अहलावत एवं उनकी 10 सदस्यों की टीम द्वारा सुदेश कुमार दराल, (कमांडेट) 15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के तत्वाधान में स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम (एसएसपी) के अन्तर्गत



ओवरव्यू ऑफ एन०डी०आर०एफ रोल और रिस्पोसिविलिटी ऑफ एन०डी०आर०एफ०, हृदय घात होने पर उपाय (सीपीआर) गला चौक होने पर उपाय (एफबीएओ) ब्लीडीगं कंट्रोल, इमरजेंसी / नॉनइमरजेंसी, मूव, इंप्रोवाइज तरीके से स्ट्रैचर तैयार करना, फायर एमरजैंसी बाढ़, भूकम्प के दौरान क्या करें, क्या ना करे।


विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने 15वीं वाहिनी रा०आ०मो०बल रूद्रपुर उत्तराखण्ड के श्री सुदेश कुमार दराल (कंमान्डेट) के तत्वाधान में एन०डी०आर०एफ० के 10 सदस्यों की टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को दिये गये उत्कृष्ट प्रशिक्षण की खूब सराहना की।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता मीर हसन, नीरज नयन सुन्द्रियाल, जवाहर लाल वर्मा, कामिल हसन, निर्मला चौकियाल, स०अ० लोकेश कुमार, चन्द्रपाल, सुगन्धा अरोड़ा,
