कार्यक्रम की कोर्डिनेटर दिव्या राजपूत एवं विकास अग्रवाल ने बताया कि ये उमंग फैस्ट 2025 तीन दिन का कार्यक्रम है, जो आज 27 मार्च 2025 से प्रारम्भ होकर 29 मार्च 2025 तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न आउटडौर खेलों के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा ।
खेल कोर्डिनटर पंकज चौधरी ने बताया कि आज प्रथम दिन वॉलीबॉल, लॉंग जम्प, टग ऑफ वॉर खेलों का आयोजन हुआ। जिसमें वॉजीबॉल में हितेश सुदन की टीम विजयी हुई, लॉंग जम्प गर्ल्स में रिया चौहान बी0बी0ए0 चतुर्थ सेमेस्टर, प्रथम एवं दिव्या सक्सेना द्वितीय रही एवं बॉयस में भानु सुदन प्रथम एवं आशु शर्मा द्वितीय रहें।