उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम ने करवट ली है। बदरीनाथ धाम की पहाड़ियों बर्फबारी हुई है। चमोली जनपद में भी आए दिन मौसम का मिजाज बदल रहा है। बुधवार को बदरीनाथ धाम,हेमकुंड साहिब की चोटियों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने से धाम में ठंड ने भी दस्तक दी है।
श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए अहम माने जाने वाले बदरीनाथ धाम की पहाड़ियों पर मंगलवार रात से बर्फबारी शुरू हो गई, जिससे पूरा इलाका बर्फ की चादर में लिपटा हुआ दिखाई दे रहा है। ठंडी हवाओं के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है।
उत्तराखंड में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है, जिसके बाद अब पहाड़ों पर कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। चमोली जिले के नीति घाटी, माणा घाटी, बदरीनाथ धाम व हेमकुंड साहिब की चोटियों पर गुरुवार को ताजा बर्फबारी हुई। यहां सेना के कैंप बर्फबारी के बाद बर्फ की सफेद चादर से ढक गए।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक पहाड़ी इलाकों में ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। बर्फबारी से जहां स्थानीय निवासियों को दिक्कतें हो रही हैं, वहीं पर्यटकों के लिए यह नजारा किसी आकर्षण से कम नहीं है। बदरीनाथ धाम और आसपास के क्षेत्रों में आने वाले श्रद्धालुओं को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
उधर केदरानाथ धाम में भी मौसम बदला हुआ है, केदारनाथ धाम की पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई है। उत्तराखंड में मौसम की ताजा करवट के चलते केदारनाथ धाम की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी देखने को मिली है। केदारनाथ के चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों के बीच उत्साह और बढ़ गया है।
बर्फबारी के साथ ही ठंडी हवाओं ने पूरे इलाके में ठंड का असर और बढ़ा दिया है। वहीं, श्रद्धालु और पर्यटक इस बर्फीली वादियों का आनंद ले रहे हैं। हालांकि, उन्हें प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।