उतराखंड देहरादून न्यूज: देवभूमि उत्तराखंड के लोगों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री निःशुल्क गैस रिफिल योजना से अंत्योदय परिवारों को गैस सिलेंडर के खर्च से राहत मिली है। इसके तहत धामी सरकार ने इस योजना की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है जिससे महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा और इससे रसोई के काम में समय और ऊर्जा की बचत होगी।
उत्तराखंड राज्य सरकार अपने राज्य की महिलाओं को धुआं मुक्त रसोई देने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना को संचालित कर रही है। योजाना के तहत महिलाओं को फ्री में गैस रिफिलिंग दी जा रही है। योजना के अंतर्गत ऐसी महिला के परिवार वालों को जिनके पास अंत्योदय कार्ड है, उन्हें फ्री में सरकार 1 साल में तीन गैस सिलेंडर देती है। योजना का लाभ उत्तराखंड राज्य के 1.75 लाख गरीब परिवारों को मिल रहा है।
फ्री गैस रिफिल योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- आवेदन करने वाली महिला उत्तराखंड के मूल निवासी होनी चाहिए
- आवेदन करने वाली महिला के पास अंत्योदय राशन कार्ड होना चाहिए
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाली महिला का बैंक खाता उसके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- महिला का आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- अंत्योदय राशन कार्ड प्रमाण पत्र
- एलपीजी कनेक्शन
- बैंक खाते की जानकारी
- पासपोर्ट साइज फोटो
उत्तराखंड में किस तरह करना होगा निशुल्क गैस रिफिल योजना के लिए आवेदन
- Free Gas Refill Yojana के तहत अपना आवेदन करने के लिए आपको अपनी नजदीकी गैस एजेंसी पर जाना होगा
- गैस एजेंसी में जाने के बाद आपको निशुल्क गैस रिफिल योजना का आवेदन पत्र प्राप्त लेना होगा
- इसके बाद आवेदन पत्र में अपनी सभी जानकारी को भरना होगा
- आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, अंत्योदय कार्ड, बैंक खाता की पासबुक जैसे जरूरी दस्तावेज लगाने होंगे
- बाद में इस भरे हुए आवेदन फॉर्म को वापस गैस एजेंसी पर जाकर जमा करना होगा
- इसके बाद आपके मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना के आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी
- जांच में दी जाने वाली जानकारी सही पाई जाने पर आपको निशुल्क गैस रिफिल योजना का लाभ मिल जाएगा