
हरिद्वार ।_ जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह तथा एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने आगामी चार धाम यात्रा को देखते हुए बैरागी कैंप चमगादड़ टापू और ऋषिकुल मैदान का संयुक्त निरीक्षण किया,
उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि आने वाली चार धाम यात्रा देखते हुए यात्रियों को किसी भी प्रकार दिक्कत न हो उसी को लेकर ये व्यवस्थाएं की जा रही हैं, उसी क्रम में आज निरीक्षण किया जा रहा है, उन्होंने सबसे पहले बैरागी कैंप का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि बैरागी कैंप , चमगादड़ टापू ( पंत दीप ) और ऋषिकुल मैदान में चार धाम यात्रा के पंजीकरण और यात्री हॉल्ट कैंप के संबंध में पी डब्ल्यू डी, विद्युत विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को समुचित व्यवस्था हेतु दिशा निर्देश दिए , जिलाधिकारी श्री कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि साफ सफाई ,पेय जल और विद्युत व्यवस्था निर्बाध रहे और चार धाम यात्रा हेतु आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो , जिलाधिकारी जी और एसएसपी महोदय ने अधिकारियों को सामंजस्य बना कर निरन्तर मीटिंग कर इन व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रूप से 25 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिए

जिलाधिरी कर्मेंद्र सिंह पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि ऋषिकुल मैदान में हमारे 20 रजिस्ट्रेशन काउंटर भी खोले जायेगे और बाकी सारी व्यवस्थाएं भी होनी है इसके अलावा होल्डिंग एरिया भी बनाए जा रहे हैं जिसके तहत नारसन बॉर्डर, चमगादड़ टापू, बैरागी कैंप ओर ऋषिकुल मैदान मैं होल्डिंग एरिया बना है जो भी यात्री आ रहे हैं अगर किसी वजह से अपार भीड़ बढ़ती है तो लोगों को कुछ समय के लिए रोकना पड़ता है इनकी किस प्रकार से व्यवस्था की जाए इस प्रकार से यात्रियों को बैठने, लेटने की व्यवस्था हो उनको किस प्रकार से विभिन्न धर्मशाला और होटल की जानकारी मिल सके, और उनके टॉयलेट और नहाने धोने की सारी चीजों की व्यवस्था हो।



