Tehri Drone Medicine: ऋषिकेश एम्स से टिहरी भेजी गई ड्रोन से दवाइयां

Tehri Drone Medicine: ड्रोन के क्षेत्र में उत्तराखंड में बड़ी क्रांति हो रही है। इसी कड़ी में ऋषिकेश aiims से ड्रोन के जरिए मेडिसिंस को टिहरी के बोराड़ी स्थित अस्पताल भेजा गया। वही यह ड्रोन बुराड़ी अस्पताल से कुछ सैंपल से लेकर वापस rishikesh AIIMS आया। ( mountains Journey) ऋषिकेश एम्स से ड्रोन की मदद से टीबी की कुछ दवाइयों को ट्रायल के तौर पर तेरी भेजा गया।

उत्तराखंड में अब बढ़ रहा है ड्रोन का इस्तेमाल

उत्तराखंड राज्य आपदा के लिहाज से बेहद संवेदनशील है इसके साथ ही हिमालय राज्य होने के कारण यहां सीमांत क्षेत्रों तक पहुंचना आसान नहीं है। ऐसे में ड्रोन की मदद से यहां काफी सहूलियत हो सकती है। घर की भी कोशिश यही है कि उत्तराखंड में ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ाया जाए। सीमांत इलाकों तक राहत सामग्री पहुंचाने हो या दवाइयां पहुंचाने हो या फिर कोई जरूरी सामान ऐसे समय में ड्रोन का इस्तेमाल काफी कारगर साबित हो सकता है। जहां सीमांत इलाकों तक सड़क से पहुंचना आसान नहीं है वह इसमें समय भी लगता है इस बीच ड्रोन का इस्तेमाल कर उस काम को आसान बनाया जा सकता है इसी कड़ी में उत्तराखंड में ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ रहा है।

Next Post

Nigerian Arresting: एसटीएफ ने ली नाइजीरियन शख्स की रिमांड, रिफंड के नाम पर ठगी

Fri Feb 17 , 2023
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Nigerian Arresting By Uttarakhand STF: देहरादून। इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर ठगी का मामला।।मामले में STF को मिला नाईजीरियन का रिमांड बी।।आरोपी इफेंयी सिल्लिंस को हैदराबाद पुलिस ने किया था अरेस्ट। काशीपुर के एक व्यक्ति को […]

You May Like