
प्रेस को जारी बयान में स्वामी रामभजन वन महाराज ने कहा कि आतंकवादियों ने मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया है। निर्दोष लोगों को उनके धर्म के आधार पर मौत के घाट उतार दिया। मारे गये लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदना जताते हुए स्वामी रामभजन वन महाराज ने कहा आतंकवाद का फन तुरंत कुचल देना चाहिए। आतंकवादियों को किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जा सकता। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इसके लिए भारत सरकार को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है। आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार के समर्थन में संत समाज भी पीछे नहीं है। उन्होंने कहा सनातन धर्म की रक्षा के लिए ही अखाड़े का गठन किया गया था और आज भी जरूरत पड़ने पर धर्म की रक्षा के लिए अखाड़े हर युद्ध के लिए तैयार है।