Shankracharye: जौलीग्रांट एयरपोर्ट के खंभों पर हिंदू धर्म के प्रतीक चिन्ह क्यों नहीं शंकराचार्य?

Dehradun News: जौलीग्रांट एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार के खंभों पर बौद्ध धर्म के श्लोक लिखे जाने पर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि यह देवभूमि आदि गुरु शंकराचार्य जी के नाम से पहचानी जाती है। भले ही उनका जन्म केरल के कालडी में हुआ हो, लेकिन वह अभी भी उत्तराखंड में विद्यमान हैं। उन्होंने कहा कि वह बौद्ध धर्म के के विरोधी नहीं हैं, लेकिन उचित होता कि इन खंभों में गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल के देवी-देवताओं के बारे में , यहां की प्राचीन संस्कृति से जुड़े हुए कुछ अन्य तथ्यों का भी उल्लेख किया जाता।

उन्होंने कहा कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम आदि गुरु शंकराचार्य के नाम पर होना चाहिए । इसके लिए कई बार केंद्र और राज्य सरकार से निवेदन कर चुके हैं।

Next Post

Water Vending Machine: शोपीस बनकर रह गई मशीनें, रेलवे बेखबर

Wed Jan 18 , 2023
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Indian Railways: ज्यादातर रेलवे स्टेशन पर लगे वाटर वेंडिंग मशीन खराब स्थिति में है। तमाम रेलवे स्टेशन पर लगे वाटर वेंडिंग मशीन खराब है अब उनसे पानी नहीं आता है। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को स्वच्छ पानी […]

You May Like