शंकराचार्य की राजनीतिक दलों से मांग, हिंदू हितैषी हैं तो संसद में लाए गौहत्या रोकने के लिए बिल

Shankaracharya Avimukteshwaranand: संसद में राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर शंकराचार्य अविमुकतेश्वरानंद जी की प्रतिक्रिया सामने आई है, शंकराचार्य अविमुकतेश्वरानंद ने कहा कि राहुल गांधी ने इस पर अपना स्पष्टीकरण दे दिया है कि उनका कहने का मतलब बीजेपी से था ना कि हिंदू से।

हिंदू कभी हिंसक नहीं हो सकता है, बोले शंकराचार्य अविमुकतेश्वरानंद

शंकराचार्य अविमुकतेश्वरानंद जी ने कहा कि हिंदू शब्द दो अक्षर से मिलकर बना है, हिं का मतलब हिंसा और दू का मतलब दूर, मतलब जो व्यक्ति हिंसा से दूर रहे वो व्यक्ति हिंदू है। ऐसे में भला हिंदू कैसे हिंसक हो सकता है।

राजनीतिक दल हिंदू हितैषी हैं तो संसद में लाए गौहत्या रोकने के लिए बिल: शंकराचार्य

इसके साथ ही शंकराचार्य अविमुकतेश्वरानंद जी ने कहा कि अगर राजनीतिक दल इतने ही हिंदू हितैषी हैं तो सबसे पहले वो गौ हत्या रोकने को लेकर संसद में बिल लेकर आए, उसी से स्पष्ट हो जाएगा कि कौन सा दल हिंदू हितैषी है। शंकराचार्य ने कहा कि जो नेता गौहत्या रोकने के लिए संसद में बिल का समर्थन करेंगे स्पष्ट हो जाएगा की गाय और हिंदू हितैषी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Badrinath: बद्रीनाथ धाम में अलकनंदा का रौद्र रूप, नदी किनारे के कई घाट जलमग्न

Tue Jul 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Badrinath Alaknanda River: उत्तराखंड के पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश की वजह से बदरीनाथ धाम में अलकनंदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है जिस वजह से नदी से लगते किनारे पर अलर्ट जारी कर दिया […]

You May Like