
Shankaracharya's demand to political parties, if they are well wishers of Hindus then they should bring a bill in Parliament to stop cow slaughter

Shankaracharya Avimukteshwaranand: संसद में राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर शंकराचार्य अविमुकतेश्वरानंद जी की प्रतिक्रिया सामने आई है, शंकराचार्य अविमुकतेश्वरानंद ने कहा कि राहुल गांधी ने इस पर अपना स्पष्टीकरण दे दिया है कि उनका कहने का मतलब बीजेपी से था ना कि हिंदू से।
हिंदू कभी हिंसक नहीं हो सकता है, बोले शंकराचार्य अविमुकतेश्वरानंद
शंकराचार्य अविमुकतेश्वरानंद जी ने कहा कि हिंदू शब्द दो अक्षर से मिलकर बना है, हिं का मतलब हिंसा और दू का मतलब दूर, मतलब जो व्यक्ति हिंसा से दूर रहे वो व्यक्ति हिंदू है। ऐसे में भला हिंदू कैसे हिंसक हो सकता है।
राजनीतिक दल हिंदू हितैषी हैं तो संसद में लाए गौहत्या रोकने के लिए बिल: शंकराचार्य
इसके साथ ही शंकराचार्य अविमुकतेश्वरानंद जी ने कहा कि अगर राजनीतिक दल इतने ही हिंदू हितैषी हैं तो सबसे पहले वो गौ हत्या रोकने को लेकर संसद में बिल लेकर आए, उसी से स्पष्ट हो जाएगा कि कौन सा दल हिंदू हितैषी है। शंकराचार्य ने कहा कि जो नेता गौहत्या रोकने के लिए संसद में बिल का समर्थन करेंगे स्पष्ट हो जाएगा की गाय और हिंदू हितैषी हैं।