Hathras Hadsa: शंकराचार्य अविमुकतेश्वरानंद बोले, कहीं कोई साजिश तो नहीं, जांच हो

Hathras Hadsa: यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान हुए हादसे को लेकर शंकराचार्य अविमुकतेश्वरानंद जी (Shankaracharya Avimukteshwaranand) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। शंकराचार्य अविमुकतेश्वरानंद जी ने हादसे पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हादसे की जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो

हाथरस हादसे पर शंकराचार्य अविमुकतेश्वरानंद जी के सवाल

  1. जब इतने लोगों को सत्संग में बुलाया गया था तो उनके लिए इंतजाम क्यों नहीं किया गया।
  2. हादसे के लिए प्रशासन भी बराबर का दोषी है, बगैर इंतजाम इतने बड़े आयोजन की अनुमति कैसे दी
  3. इस बात की जांच होनी चाहिए कि कोई साजिश तो नहीं, आखिरकार भगदड़ क्यों मची, उसके पीछे कौन लोग
  4. लापरवाही को लेकर आयोजकों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए
  5. जितने लोगों को नियंत्रण करने की क्षमता हो उतने ही लोगों को बुलाया जाए, क्षमता से ज्यादा लोगों को बुलाना गलत है
  6. जो जानें चली गई है उनकी क्या कोई कीमत दे सकता है
  7. धर्म के नाम पर कौन दुकान खोलकर बैठा है अभी ये सोचना का समय नहीं है।
  8. प्रशासन को इतने लोगों को इकट्ठा करने के लिए आयोजन की अनुमति देने से पहले इंतजाम देखने चाहिए थे
  9. शंकराचार्य अविमुकतेश्वरानंद ने दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शंकराचार्य की राजनीतिक दलों से मांग, हिंदू हितैषी हैं तो संसद में लाए गौहत्या रोकने के लिए बिल

Tue Jul 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Shankaracharya Avimukteshwaranand: संसद में राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर शंकराचार्य अविमुकतेश्वरानंद जी की प्रतिक्रिया सामने आई है, शंकराचार्य अविमुकतेश्वरानंद ने कहा कि राहुल गांधी ने इस पर अपना स्पष्टीकरण दे दिया है कि उनका कहने […]
Shankaracharya's demand to political parties, if they are well wishers of Hindus then they should bring a bill in Parliament to stop cow slaughter

You May Like