NASA का बड़ा खुलासा, क्षुद्रग्रह बेन्नू पर मिले धरती के जैसे कण, कैप्सूल का ढक्कन खुलते ही वैज्ञानिक हैरान

NASA OSIRIS REX Lab: क्षुद्रग्रह बेन्नू से मिट्टी और चट्टान के नमूने लेकर वापस धरती पर लौटे कैप्सूल को नासा की लैब में रिचर्स के लिए लाया गया है। इस दौरान जैसे ही वैज्ञानिकों न कैप्सूल का ढक्कन खोला तो सब हैरान रह गए। नासा के मुताबिक कैप्सूल के अंदर गहरे पाउडर और रेत के आकार के कण नजर आए हैं। जिसे देखकर वैज्ञानिकों के भी होश उड़ गए। अब वैज्ञानिकों के सामने सवाल ये है कि क्या क्षुद्रग्रह बेन्नू पर भी धरती के ही जैसा वातावरण है। क्या वहां मिलने वाली मिट्टी भी धरती के ही जैसी है।

Scientists gasped as the lid was lifted from the #OSIRISREx asteroid sample return canister, showing dark powder and sand-sized particles on the inside of the lid and base।

Next Post

Anil Baluni: अनिल बलूनी की उत्तराखंड को बड़ी सौगात, रेल मंत्रालय से उत्तराखंड को दिलवाई नई ट्रेन

Wed Sep 27 , 2023
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पौड़ी गढ़वाल के लोगों के लिए अच्छी खबर, कोटद्वार-दिल्ली के बीच जल्द दौड़गी नई ट्रेन Anil Baluni: उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की एक और पहल रंग लाई है। कोटद्वार से दिल्ली के बीच रेल सेवा […]

You May Like