Aaj Ka Rashifal:सावन का पहला सोमवार, शिवालयों में बड़ी संख्या में हुआ जलाभिषेक

सावन का पहला सोमवार आज

हरिद्वार न्यूज: सावन के पहले सोमवार पर शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ है। श्रद्धालु शिव शंकर को जलाभिषेक कर रहे हैं। 13 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत हुई थी। जिसके बाद से ही हरिद्वार में कांवड़िए भी बहुत बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं। इस बार कहा जा रहा है कि करीब 4 करोड़ कांवड़िए हरिद्वार आ सकते हैं।

सावन के पहले सोमवार पर किस राशि पर रहेगा कैसा असर

मेष : आज सावन का पहला सोमवार है. मेष राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. बिजनेस में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इस राशि में सूर्य का गोचर नया वाहन खरीदने का मौका देता है. संपत्ति के मामलों में सफलता मिल सकती है.  मां की हेल्थ का ध्यान रखें. आज तनाव से बचने के लिए योग करें. शिव का पाठ करें।

वृषभ: वृषभ राशि के लोगों को अच्छा मौका मिल सकता है, विदेश में नौकरी मिलने की संभावना है. परिवार के साथ सुखमय समय बिताएंगे. पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आज के दिन भाइयों से किसी भी तरह के वाद-विवाद से बचें.  व्यापार सुचारु रूप से चलेंगे. दान पुण्य करें.

मिथुन: मिथुन राशि के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. ऑफिस पर आपके खिलाफ कोई साजिश हो सकती है, इसलिए बेहतर होगा कि आप खुद का बिजनेस करने का सोचें. गुस्से पर काबू रखें, क्रोध से काम बिगड़ जाएगा.  तनाव को अपने ऊपर हावी न होने दें. जीवनसाथी की हेल्थ का ध्यान रखें. संपत्ति से जुड़ा मामला सुलझ सकता है.आज का दिन आपके लिए शुभ रहेंगा. पुराने दोस्तों से मुलाकात संभव है।

कर्क: सोमवार का दिन कर्क राशि के लिए उत्साहित भरा रहेगा. रहेंगे. आज बिजनेस के कई काम बनते नजर आ रहे हैं.आर्थिक प्रयास सफल होंगे धनलाभ की योग बन रहे हैं. सूर्य का राशि परिवर्तन आपके लिए कुछ मायनों में फायदेमंद रहेगा.  आपको नई नौकरी मिल सकती है या वरिष्ठ अधिकारियों से आपको कुछ मदद मिल सकती है. सेहत का ध्यान रखें.बाहर का खाने से बचें।

सिंह: आज का दिन सिंह राशि के लोगों के लिए आर्थिक स्तर पर आपके लिए नई चुनौतियां खड़ी कर सकता है. खर्चे बढ़ेंगे.  बड़ों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. शिक्षा और प्रतिस्पर्धा में सफलता के लिए आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी.  शेयर मार्केट, सट्टा बाज़ार से मुनाफा कमा सकते हैं. आज आपको पारिवारिक मतभेद का सामना करना पड़ सकता है संयम से काम लें. शिव की उपासना करें.अचानक धन लाभ भी हो सकता है।

कन्या: कन्या जातकों के लोगों के लिए आज का दिन बेहद खास रहेगा. आर्थिक जीवन व व्यक्तिगत जीवन दोनों तरफ सामंजस्य बनाकर चलेंगे. सूर्य का राशि परिवर्तन आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. इनकम में वृद्धि के साथ आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं।

तुला: आज ऑफिस में उच्च अधिकारियों से तालमेल बनाकर चलें. आज के दिन वाणी पर संयम रखें. सूर्य का गोचर आपके लिए सफल है, लेकिन माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. इस समय आप जो भी काम सोच समझ कर करेंगे उसमें आपको सफलता मिल सकती है. खानपान का ध्यान रखें।

वृश्चिक: इन जातकों के लिए आज का दिन खुशियों भरा रहेगा. दिन का अधिकांश समय पारिवारिक जनों के साथ हंसी खुशी में बिताएंगे. सूर्य का राशि परिवर्तन आपके सौभाग्य में वृद्धि करने वाला है.  गुप्त रूप से योजनाओं को करने से सफलता प्राप्त होगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. छात्रों के लिए दिन अच्छा नजर आ रहा है।

धनु : आज परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं. पारिवारिक जीवन आनंदमय रहेगा. सूर्य देव की कृपा से आपके पद, यश और कीर्ति में वृद्धि होगी.  संपत्ति के मामले में सफलता मिल सकती है. सेहत का ध्यान रखें. किसी भी तरह के वाद-विवाद में पड़ने से बचें।

मकर: आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. कुछ समय से अटके कार्य पूर्ण हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आर्थिक लाभ हो सकता है. सूर्य के प्रभाव से आपको अपने  बिजनेस  या कैरियर में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं.  किसी नए सौदे पर बातचीत हो सकती है, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. पुराने दोस्तों से मुलाकात करें।

कुंभ: जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है, इसलिए ध्यान रखें.  प्रेम संबंधों के लिए परेशानी हो सकती है.  सूर्य राशि परिवर्तन के कारण आपके व्यवसाय में उन्नति के योग बन रहे हैं. संतान पक्ष से तनाव हो सकता है.  शिक्षा और प्रतियोगिता में सफलता के लिए अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है. किसी से बुरा न बोलें और गरीबों की मदद करें।

मीन: ये लोग आज के दिन  काफी ऊर्जावान रहेंगे. बिजनेस में आ रही चुनौतियों का सामना सफलतापूर्वक करेंगे. सभी काम समय पर पूरे होंगे. सूर्य का गोचर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. आपका पुराना धन वापस मिल सकता है. संतान प्राप्ति का योग बन रहा है. परिवार के साथ समय बिताएं.

Next Post

Presidential Election 2022: सीएम धामी समेत 67 विधायकों का मतदान

Mon Jul 18 , 2022
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा भवन देहरादून में मतदान संपन्न हुआ। प्रदेश के सभी 70 विधायक मतदान के लिए अधिकृत थे। लेकिन 67 विधायकों ने ही अपने मत का प्रयोग किया। कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास बीमार हैं। […]

You May Like