Road Safety World Series: दून पहुंचे लीजेंड क्रिकेटर, 21 सितंबर से सीरीज

Road Safety World Series: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरुआत 21 सितंबर से देहरादून में होने जा रही है। इसके लिए क्रिकेटर देहरादून पहुंच चुके हैं। राजीव गांधी स्टेडियम में ये सीरीज होने जा रही है, जिसमें कुछ 6 मैच देहरादून में खेले जाएंगे।

लीजेंड क्रिकेटर पहुंचे देहरादून

लीजेंड क्रिकेटर पहुंचे देहरादून

इस कड़ी में सोमवार को आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के जोंटी रोड्स, ब्रायन लारा, ड्वेन स्मिथ, शेन वाटसन, ब्रैड हाज, ब्रेट ली, ब्रेड हैडिन आदि लीजेंड क्रिकेटर ( Legend Cricketers ) अपनी-अपनी टीम के साथ देहरादून पहुंच गए हैं।

21 से 25 सितंबर तक होंगे छह मैच

21 से 25 सितंबर तक दून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट की दुनिया के इन दिग्गजों की धूम रहेगी। इन मैचों के लिए टिकट बुक माई शो पर उपलब्ध हैं।

25 सितंबर को होंगे दो मुकाबले

वहीं, खिलाड़ियों के लिए अभ्यास की व्यवस्था एक निजी क्रिकेट एकेडमी में की गई है। तय कार्यक्रम के अनुसार दून में 21 से 24 सितंबर तक प्रत्येक दिन रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का एक-एक मैच खेला जाएगा और 25 सितंबर को दो मुकाबले होंगे। मंगलवार को भारत, श्रीलंका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के लीजेंड देहरादून पहुंचेंगे।

Next Post

Road Safety World Series: लीजेंड्स सीरीज के दून में होले वाले मैच का शेड्यूल

Mon Sep 19 , 2022
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Road Safety World Series: दून में सीरीज का शेड्यूल मुकाबला, समय 21 सितंबर, वेस्टइंडीज लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स, शाम साढ़े सात बजे से। 22 सितंबर, इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स, शाम साढ़े सात बजे से। 23 सितंबर, […]

You May Like