शहर के चौक – चौराहों पर सुधारीकरण एवं सौर्न्यीकरण बाद अवशेष कार्य युद्धस्तर पर ।
राजपुर रोड, दिलराम चौक में बन रही हैं मजबूत डिवाइडर, निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी।
शहर के सड़कों में सुधारीकरण कार्य से तेज रफ्तार एवं हुडदंगियों पर लग रहा है अंकुश।
डिवाइडर कट मारने वाले दुपहिया वाहन पर लगा अंकुश.
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर में जनमानस को आवागमन हेतु सुखद, सुरक्षित, सड़क सुविधा मुहैया कराने में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत प्रत्येक कार्य को मानक के अनुरूप करवाने की कवायद शुरू की। उन्होंने रेखीय विभागों को चौक-चौराहा एवं सड़कों में अपने अपने निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर करने के कड़ी निर्देश दिए थे।


जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन के अनुपालन में सड़क सुधारीकरण का कार्य प्रगति पर है, मानक के अनुरूप कार्यदाई विभाग सड़क को सुगम और सुरक्षित बनाने में जुटा है।