Rishikesh-Karnprayag Rail Line: : 37% काम हुआ, दिसंबर 2024 तक लक्ष्य

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन 

Rishikesh Karanprayag Rail Line: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद रेल लाइन की सुरंग की तस्वीरें साझा की है। सीएम धामी ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के 95 किमी लंबी सुरंग का काम पूरा हो चुका है। जिसके लिए सीएम धामी ने कार्यदायी संस्था के लोगों को बधाई दी है। (mountains journey)

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन 

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के निर्माण का 37 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। सरकार ने दिसंबर 2024 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। रेल मंत्रालय ने सोमवार को सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से कनेक्टिंग देवभूमि टैग के साथ इस प्रोजेक्ट की ताजा अपडेट्स जारी की है।

125 किमी लंबी है ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन 125 किलोमीटर लंबी है। इसमें कुल 12 रेलवे स्टेशन हैं। रेल लाइन में 17 मुख्य टनल का निर्माण किया जाना है, जिसमें से आठ टनल का काम पूरा हो चुका है। रेल मंत्रालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, इसमें 95 किलोमीटर हिस्सा टनल में होगा

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन 

इसके तहत तीन रेल पुल, तीन सड़क पुल और 15 छोटे पुल बनाने का काम पूरा हो चुका है। सरकार का लक्ष्य है कि दिसंबर 2024 तक इस रेल लाइन से ऋषिकेश से कर्णप्रयाग के बीच रेल संचालन शुरू हो जाएगा। मंत्रालय का दावा है कि इस परियोजना में अत्याधुनिक तकनीकों व मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है और सुरक्षा मानकों का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

Next Post

Mountains Journey: ट्यूलिप के फूलों की खुशबू से महक रहा सीएम आवास

Tue Mar 21 , 2023
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Pushkar Dhami: सीएम आवास पर लगाए गए ट्यूलिप के पौधों पर अब फूल खिल गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद की तस्वीरें साझा की है। मुख्यमंत्री आवास पर 13 प्रजाति के ट्यूलिप के पौधे लगाए […]

You May Like