ऋषभ पंत की कार का polution certificate हो चुका था एक्सपायर, बड़ी चूक

ऋषभ पंत अपनी जिस कार में सवार थे उसका नंबर DL10CN1717 बताया जा रहा है। m parivahan पर इस कार के बारे में छानबीन करने पर पता चलता है कि यह कार ऋषभ पंत के नाम ही है।

ऋषभ पंत की कार (rishabh pant car PUC) का रजिस्ट्रेशन 25 सितंबर 2019 को दिल्ली के माल रोड अथॉरिटी से हुआ है। ऋषभ पंत की कार का इंश्योरेंस दो 4 सितंबर 2023 तक वैलिड है जबकि उनकी कार का पोलूशन यानी पीयूसी 19 नवंबर 2022 तक वैलिड था। यह सारा डाटा m parivahan के जरिए लिया गया है इसकी प्रमाणिकता m parivahan ही कर सकता है। मतलब साफ है अगर ऐसा हुआ तो ऋषभ पंत के हादसे से जुड़ी एक और चूक सामने आ सकती है पहले ओवरस्पीडिंग और अब पीयूसी एक्सपायर होना ऋषभ के लिए मुश्किल बन सकता है यह भी हो सकता है इतनी महंगी कार का इंश्योरेंस क्लेम लेने में अब उन्हें परेशानी हो।

Next Post

CM Pushkar Dhami: भवन और हॉस्टल का किया मुख्यमंत्री ने शिलान्यास

Tue Jan 3 , 2023
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email CM Pushkar Dhami: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कौलागढ़ के नवनिर्मित भवन एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास झड़ी पानी का लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने नेताजी सुभाष चंद्र […]

You May Like