क्या तेज रफ्तार थी ऋषभ के हादसे की वजह, शिखर धवन ने दी थी ऋषभ को एडवाइस

Rishabh Pant: क्रिकेटर ऋषभ पंत का इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा है। ऋषभ पंत की तबियत इस समय स्थिर बताई जा रही है। मगर बड़ा सवाल यह है जो सबके जेहन में है आखिरकार ऋषभ पंत की गाड़ी इतनी खतरनाक तरीके से हादसे का शिकार कैसे हो गई। ऋषभ पंत की हादसे से जुड़े अलग-अलग वीडियो सामने आ रहे हैं। एक सीसीटीवी फुटेज में ऋषभ पंत की गाड़ी बहुत तेज रफ्तार से डिवाइडर से टकराती दिख रही है। देखने से साफ पता चलता है कि ऋषभ पंत की गाड़ी काफी तेज रफ्तार पर थी। चश्मदीदों ने बताया कि ऋषभ की गाड़ी की रफ्तार उस समय करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास रही होगी। ऋषभ की गाड़ी डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क के दूसरे किनारे पर जाकर पोल से टकरा गई और फिर उसमें आग लग गई।

जिस समय यह हादसा हुआ उस समय सुबह का करीब 5 बजे का टाइम था। ऋषभ दिल्ली से अपने घर यानी कि रुड़की के लिए आ रहे थे। ऋषभ का अपना पैतृक घर है। अपने घर ही आ रहे थे। आशंका इस बात की भी है कि हो सकता है कि ऋषभ को नींद की झपकी लग गई हो और गाड़ी की रफ्तार काफी तेज होने की वजह से वह डिवाइडर से टकरा गई हो क्योंकि सुबह का करीब 5:00 बजे का भक्त था अगर देखा जाए तो ऋषभ करीब 1:00 से 2:00 के बीच में है दिल्ली से चले होंगे। यानी कि ऋषभ पंत पूरी रात सोए भी नहीं होगे। इस बात की भी पूरी संभावना है कि हो सकता है कि हादसे से कुछ देर पहले ऋषभ को नींद की झप्पी लगी हो।

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें शिखर धवन पंत को एडवाइज देते दिख रहे हैं कि वह गाड़ी ज्यादा तेज ना चलाया करें तो क्या ऋषभ पंत वाकई काफी तेज रफ्तार से गाड़ी चलाया करते थे।

Next Post

डिवाइडर पर चढ़ने के बाद बिजली के पोल से टकराई थी ऋषभ की कार

Fri Dec 30 , 2022
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ऋषभ पंत की गाड़ी डिवाइडर से टकराने के बाद बिजली के एक पोल से टकराई थी। सीसीटीवी फुटेज में भी सड़क किनारे एक पोल खड़ा दिखाई दे रहा है इसी से आकर ऋषभ की गाड़ी की टक्कर […]

You May Like