
Char Dham Yatra 2025: उत्तराखंड की पावन भूमि… जहां प्रकृति स्वयं ईश्वर का साक्षात रूप लेती है। यहीं स्थित हैं हिन्दू धर्म के चार सबसे पवित्र तीर्थ – बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री।
“साल 2025 की चारधाम यात्रा ने आस्था के नए आयाम छू लिए हैं। अब तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालु इन पावन धामों के दर्शन कर चुके हैं। यह एक नया रिकॉर्ड है।

“सरकार द्वारा किए गए व्यापक इंतज़ाम – जैसे कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, सुरक्षा, स्वास्थ्य शिविर और हेलीकॉप्टर सेवाओं – ने इस यात्रा को पहले से कहीं अधिक सुगम और सुरक्षित बनाया है। “चारधाम यात्रा केवल एक तीर्थ नहीं, यह एक ऐसा अनुभव है जो श्रद्धालु के जीवन को छू जाता है। ये आस्था, प्रकृति और संस्कृति का अनूठा संगम।
इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि यात्रा के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर इस पावन यात्रा को सफल और स्मरणीय बनाएं