Uttarakhand Rawan Dahan: बुराई पर अच्छाई का पर्व दशहरा उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले जलाए गए। हर साल की तरह, इस साल भी उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में विजयादशमी के अवसर पर रावण दहन किया गया। लोग सुबह से ही तैयारियों में जुट गए थे और जैसे ही समय आया रावण के पुतले को अग्नि के हवाले कर दिया गया।
रावण दहन का यह समारोह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। इसलिए लोगों ने जय श्री राम का नारे लगाए।
उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए। देहरादून के परेड ग्राउंड मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश वासियों को दशहरा का बधाई दी।
उधर धर्मनगरी हरिद्वार में भी जगह जगह रावण दहन हुआ। लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए और रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों को आग के हवाले कर दिया।